इस प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष हुए कोरोना से संक्रमित





बेंगलुरु , कर्नाटक प्रदेश भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष एवं सांसद नलिनकुमार कटिल रविवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाये गये और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

श्री कटिल ने खुद ट्विट के जरिये कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि उनमें काेरोना के कोई लक्षण नहीं पाये गये हैं। डाक्टरों की सलाह पर उन्होंने अस्पताल में भर्ती होना अधिक उचित समझा। उन्होंने हाल में उनके संपर्क में आये लोगों से कोरोना जांच कराने तथा सुरक्षित रहने की भी अपील की है।

गौरतलब है कि कर्नाटक में अब तक 3,27,076 लोग संक्रमित हुए हैं तथा पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 99 की वृद्धि हुई है और यहां अब 86,465 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 5,483 पर पहुंच गया है तथा अब तक 2,35,128 लोग स्वस्थ हुए हैं।