इन राज्यों को छोड़कर राज्य में बढ़े कोरोना के सक्रिय मामले



नयी दिल्ली, देश में 10 राज्यों को छोड़ कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है जिसके बाद देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या तेजी से बढ़कर 725,424 हो गई है।

देश में केवल अंडमान-निकोबार द्वीप, दादर-नगर हवेली एवं दमन- दीव, लद्दाख, राजस्थान, पंजाब, नागालैंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश,झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटे है जबकि शेष 25 प्रदेशों और राज्यों में मरीजों की संख्या बढ़ी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के रिकार्ड 76,472 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,63,973 हो गयी है। वहीं इस दौरान 1021 लोगों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 62,550 पर पहुंच गयी है। देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 26,48,999 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:

राज्य........................सक्रिय...........स्वस्थ............मौत

अंडमान-निकोबार----- 564-------2444---------42

आंध्र प्रदेश---------96191---- 303711-------3714

अरुणाचल प्रदेश-------1031-------2709---------- 5

असम------------ 20011---- 81070--------- 286

बिहार------------ 18047-----112452---------- 558

चंडीगढ़----------- 1572------2107------------45

छत्तीसगढ़--------- 11873-----15109---------- 251

दादरा- नगर हवेली

दमन-दीव--------- 328-------1960-------------2

दिल्ली-----------13550----151473----------4389

गोवा-------------3535------12296---------- 175

गुजरात----------14951------74525----------2976

हरियाणा--------- 10225------ 49710---------- 661

हिमाचल प्रदेश---- 1455------- 4149------------ 33

जम्मू- कश्मीर----- 7781------ 27372---------- 678

झारखंड--------- 11090-------23850---------- 381

कर्नाटक-------- 86366------227018--------- 5368

केरल---------- 23176-------45854---------- 274

लद्दाख----------- 798---------1714----------- 28

मध्य प्रदेश------- 12714------ 45396---------1323

महाराष्ट्र------- 181050----- 543170---------23775

मणिपुर---------- 1759------- 4057------------ 27

मेघालय--------- 1272-------- 958------------- 10

मिजोरम--------- 494---------509------------ 0

नागालैंड------- 946------- 2850-------------- 9

ओडिशा -------26386-------67826---------- 456

पुड्डुचेरी--------- 4745------- 8080---------- 199

पंजाब ---------15063------33008----------1307

राजस्थान------ 14320------ 62033-----------1017

सिक्कम--------- 389--------- 1184------------ 3

तमिलनाडु------ 52506-----349682--------- 7050

तेलंगाना------- 30008------ 89350----------808

त्रिपुरा---------- 3726------- 7037-----------94

उत्तराखंड------- 5502------ 12124----------239

उत्तर प्रदेश----- 52651----- 157879-------- 3294

पश्चिम बंगाल--- 26349---- 124332---------3073

कुल----------752424---2648998---------62550