इन इलाकों में 31 अगस्त तक होगी बारिश....




मुंबई, मुंबई में हो रही हल्की बारिश के बीच मौसम विभाग ने महानगर के निकटवर्ती इलाके में 31 अगस्त तक बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने अनुमान जताया है।



मौसम विभाग मुंबई सेंटर्स के उप महानिदेशक के एस होसलीकर ने कहा है कि मुंबई और आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। श्री होसलीकर ने ट्विटर पर कहा है कि आधुनिक राडार छवि से पता चला है कि मुंबई,रायगढ़ और ठाणे जिला में बादल छाये रहेंगे।



इसके साथ ही विदर्भ मे कहीं कहीं तेज बारिश हो सकती है और इससे जुड़े मराठवाड़ा क्षेत्र और कोंकण में तेज बारिश होने का अनुमान है।