इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी आग


 






जींद, हरियाणा के जींद में जींद पटियाला चौक पर एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम की चौथी मंजिल पर आज सुबह शार्ट सर्किट से आग भड़क उठी, आग में किसीके हताहत होने की सूचना नहीं है हालांकि इन्वर्टर, बैटरी, पंखों समेत काफी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जल गया है।



पुलिस के अनुसार घटना का उस समय पता चला जब राहगीरों ने चौथी मंजिल से उठ रही आग की लपटों तथा धुएं को देखा, जिसकी सूचना शोरूम मालिक व फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।



शोरूम के मालिक जयकुमार पंवार ने बताया कि चौथी मंजिल पर सामान पड़ा था और साथ ही वहां पर बैटरियों को चार्ज भी किया जाता था। उनके अनुसार आग संभवत: शार्ट सर्किट के कारण लगी।