इजरायल में कोरोना संक्रमण के 1140 नये मामले




तेल अवीव , इजरायल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 1140 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख को पार कर 1,01,865 हो गई।

इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार शाम को यह जानकारी दी।

इजरायल दुनिया के उन चुनिंदा देशों में है जिसने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) पर काफी हद तक काबू पा लिया था, लेकिन इजरायल में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 10 लोगों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 819 हो गयी है।

देश में इस समय कोरोना के 22,393 सक्रिय मरीज हैं जिनका इलाज किया जा रहा है जिनमें से 398 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनमें से 119 वेंटिलेटर पर हैं। देश में अब तक 78,600 से अधिक लोग कोविड-19 के संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

इजरायल के येरूशलम में शनिवार रात सैकड़ों लोगों ने सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आधिकारिक आवास की ओर मार्च निकाला और उनके इस्तीफे की मांग की। लोगों का मानना है कि श्री नेतन्याहू कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण देश में पैदा हुए आर्थिक संकट से निपटने में असफल रहे हैं।

इजरायल की पुलिस के मुताबिक येरूशलम में सरकार विरोधी प्रदर्शन में शामिल हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक पुलिस अधिकारी घायल भी हुआ है।