ग्वालियर में मिले 96 नए मामले, चार की मौत


 





ग्वालियर, मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जहां 96 नए मरीज मिले, वहीं इस महामारी में चार नए लोगों की मौत हो गयी है।



आधिकारिक जानकारी के अनुसार ग्वालियर में कल तक 3244 संक्रमित मिले है। उधर, 58 मरीजों की हालत में सुधार हुआ है। वहीं, अब तक 31 लोगों की कोरोना से मौत हुयी है।