ग्वालियर में कोरोना के 82 नए मामले


 





ग्वालियर, मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कोरोना के 82 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3421 तक पहुंच गयी है।



आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल रात प्राप्त हुयी जांच रिपोर्ट में 82 नए कोरोना संक्रमित मिले, जिसके बाद इससे प्रभावितों की संख्या बढकर अब 3421 तक पहुंच गयी, जिसमें से अब तक 2424 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं। वहीं, एक नई मौत दर्ज किए गए के बाद अब तक इस बीमारी से 33 लोग जान गवां चुके हैं।