ग्वालियर में कोरोना के 172 नए मामले, तीन की मौत






ग्वालियर, मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में कोरोना के 172 नए मामले सामने आने के साथ ही इस बीमारी से तीन नए लोगों की मृत्यु दर्ज की गयी है।



आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल रात आई जांच रिपोर्ट 172 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4893 तक पहुंच गयी, जिसमें से 3649 के स्वस्थ होने जाने के बाद एक्टिव (उपचाररत) मरीजों की संख्या 1199 हैं, जिनका उपचार चल रहा है।



वहीं, 3 नए लोगों की मौत कोरोना से हो जाने के बाद अब तक 45 लोग इस बीमारी से जान गवां चुके हैं।