एसिड से हुए हमले में 12 लोग झुलस गए, कई की हालत गंभीर




सीहोर, मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के खाईखेड़ा गांव में दो पक्षों के विवाद के दौरान एसिड से हुए हमले में 12 लोग झुलस गए, जिनमें चार को गंभीर हालत में भोपाल ले जाया गया है।



पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के अहमदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खाई खेड़ा में कल रात दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान एसिड से हमला किया गया, जिसमें बारह लोग झुलस गए। इनमें चार को गंभीर हालत में भोपाल ले जाया गया है।



वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस बल गांव पहुंच गया। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर फरार आरोपियों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।