दिल्ली में गिरफ्तार आतंकवादी का यूपी कनेक्शन, ये गाँव हुआ सील, जांच जारी




बलरामपुर, देश की राजधानी दिल्ली में गिरफ्तार आतंकवादी का कनेक्शन नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से जुडे होने के चलते शनिवार को दिल्ली एटीएस की टीम ने जिले के बढया भैसाही गाँव मे पहुंच कर संदिग्धो से पूछताछ शुरू कर दी है।



पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में पकडे गये आतंकवादी अबु युसुफ का कनेक्शन जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत बढया भैसाही गाँव से जुडे होने की जानकारी के बाद आतंकवादी निरोधक दस्ता(एटीएस)ने गाँव पहुच कर संदिग्धो से पूछताछ शुरू कर दिया है।



गाँव को पूरी तरह सील कर दिया गया है। गाँव में आने जाने से लोगो को रोक दिया गया है। मीडिया कर्मियो को भी गाँव मे घुसने नही दिया जा रहा है।



उन्होंने बताया कि बढया भैसाही गाँव में एक व्यक्ति का नाम जुडे होने के चलते पूरे गाँव को पुलिस छावनी मे तब्दील कर दिया गया है। जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है।जिले मे प्रवेश करने वाले वाहनो और संदिग्धो की जांच की जा रही है।