देश में कोरोना पॉजिटिविटी दर नौ प्रतिशत के करीब




नयी दिल्ली, देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान साढ़े दस लाख से अधिक कोरोना टेस्ट होने के बीच राष्ट्रीय औसत कोरोना पॉजिटिविटी दर नौ प्रतिशत के करीब 8.57 प्रतिशत रही।



सरकार की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिविटी दर 8.10 प्रतिशत, गोवा में 8.05 प्रतिशत, झारखंड में 6.19 प्रतिशत, ओडिशा में 5.71 प्रतिशत, हरियाणा में 5.51 प्रतिशत, बिहार में 5.44 प्रतिशत, गुजरात में 5.01 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 4.74 प्रतिशत, पंजाब में 4.69 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 4.56 प्रतिशत और राजस्थान में 4.18 प्रतिशत है।



इस वक्त देश में प्रति 10 लाख आबादी कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 545 है। देश में प्रति 10 लाख आबादी गोवा में सर्वाधिक 1,584 कोरोना टेस्ट हुए। इसी तरह आंध्र प्रदेश में प्रति 10 लाख आबादी कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 1,391, दिल्ली में 950, ओडिशा में 905, तमिलनाडु में 847, असम में 748, कर्नाटक में 740, बिहार में 650, तेलंगाना में 637, उत्तराखंड में 590 और हरियाणा में 563 है।