देश के इन तीन राज्यों में कोरोना से 59 प्रतिशत मौतें


 






नयी दिल्ली, कोरोना वायरस संक्रमण से महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु में कुल 29119 लोगों की मौत हुई है, जो इस महामारी के कारण देशभर में हुई कुल 49,036 मौतों का 59.39 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र में कोरोना से जहां अब तक 19427 लोगों की मृत्यु हुई है, वहीं तमिलनाडु में इस जानलेवा विषाणु के कारण 5514 लोगों ने जान गंवाई है, जबकि दिल्ली में कोरोना के कारण अब तक 4178 मरीजों की मौत हुई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 65,002 संक्रमण के मामले आने से संक्रमितों की संख्या 25,26,193 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 996 लोगों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 49,036 पर पहुंच गयी है। देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 18,08,937 हो गयी है। देश में इस समय कोरोना के कुल 6,68,220 सक्रिय मामले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:-

राज्य.....................सक्रिय......स्वस्थ.......मौत

अंडमान- निकोबार--------- 1130---------1032--------- 24

आंध्र प्रदेश------------------- 89907-------180703------- 2475

अरुणाचल प्रदेश----------- 852-----------1750---------- 5

असम----------------------- 22633---------- 51693-------- 175

बिहार----------------------- 32636 ----------- 64930------- 442

चंडीगढ़---------------------- 809------------- 1091---------- 28

छत्तीसगढ़--------------------- 4494------------ 9857 ------- 130

दादरा- नगर हवेली

दमन - दीव -------------------464 ------------- 1331----------- 2

दिल्ली -------------------------11366-----------135108----------4178

गोवा-------------------------- 3720 ------------ 7157 ----------- 93

गुजरात---------------------- 14196------------ 59538---------- 2746

हरियाणा--------------------- 6748------------- 38348---------- 518

हिमाचल प्रदेश --------------1304------------- 2551----------- 19

जम्मू- कश्मीर--------------- 7027------------- 19942 --------- 520

झारखंड----------------------- 7856---------------13515-------- 224

कर्नाटक---------------------- 79209------------- 128182-------- 3717

केरल -------------------------14146-------------- 26992---------139

लद्दाख------------------------ 567---------------- 1303----------- 21

मध्य प्रदेश ------------------9928---------------- 32405------------ 1081

महाराष्ट्र--------------------- 151865-------------- 401442---------- 19427

मणिपुर------------------------ 1825------------------ 2360 ------------ 13

मेघालय----------------------- 641------------------ 581-------------- 6

मिजोरम----------------------- 309------------------- 348------------- 0

नगालैंड---------------------- 2116------------------ 1198-------------- 8

ओडिशा ------------------------15100 --------------- 39206-------------- 324

पुड्डुचेरी------------------------ 2880----------------- 4009-------------- 106

पंजाब--------------------------- 9954-------------------18328----------- 731

राजस्थान ---------------------13949-------------------- 43897---------- 846

सिक्किम----------------------- 456----------------------- 623------------ 1

तमिलनाडु----------------------- 53716-------------------267015---------- 5514

तेलंगाना-------------------------- 23379-------------- 66196-------------- 684

त्रिपुरा ----------------------------1796------------------- 5088--------------- 50

उत्तराखंड----------------------- 3966--------------------- 750 -------------- 147

उत्तर प्रदेश--------------------- 50426 ------------------ 92526----------- 2335

पश्चिम बंगाल------------------ 26850----------------- 81189------------ 2319

कुल ---------------------------668220---------------- 1808936---------- 49036