देश का ये राज्य कोरोना संक्रमण मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचा






विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी दिनों-दिन विकराल रूप लेती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 10,603 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 4.24 लाख के पार पहुंच गयी और अब यह तमिलनाडु को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।



चिंता की बात यह है कि पिछले 24 घंटों में राज्य में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या कम रही और सक्रिय मामलों में भी फिर से वृद्धि दर्ज की गयी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के रिकॉर्ड 10,603 नये मामले सामने आये जिससे रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,24,767 हो गयी। इस दौरान 9,067 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 3,21,754 हो गयी। इस दौरान 88 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 3,884 पहुंच गया है।राहत की बात यह है कि राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 75.77 फीसदी पहुंच गयी जो शनिवार को 75.49 प्रतिशत थी।



चिंता की बात यह है कि एक ओर राज्य में जहां नये मामलों में वृद्धि हुई है, वहीं सक्रिय मामलों में भी वृद्धि दर्ज की गयी है। राज्य में सक्रिय मामलाें में 1448 की वृद्धि हुई और इनकी संख्या 99,129 हो गयी जो शनिवार को 97,681 थी। सभी संक्रमित मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित आंध्र प्रदेश संक्रमण के मामले में पूरे देश में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद तीसरे स्थान पर था लेकिन आज यह दूसरे स्थान पर पहुंच गया। तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या आज सुबह तक 4,15,590 रही तथा 7,137 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु कोरोना मौत के मामले में अब भी दूसरे स्थान पर है जबकि संक्रमण एवं मौत दाेनों ही मामलों में महाराष्ट्र पहले स्थान पर है।