चीन में कोरोना संक्रमण के 12 नये मामले






बीजिंग, चीन में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 12 नये मामले दर्ज किये गये, जिससे बाहर से आये मामलों की संख्या बढ़कर 2402 हो गयी है।



चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की ओर से रविवार को जारी दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक सभी मामले बाहर से आये हैं। संक्रमण के नये मामलों में से पांच हुबेई, तियानजिन, गुआंगडोंग और शांजी में दो-दो, फुजियान में एक मामला सामने आया है।



आयोग ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बाहर से आये मामलों में से 2190 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं जबकि 212 अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक इस दौरान कोविड-19 से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।