बुलंदशहर में 16 कैदियों को कोरोना






बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर जिला जेल में शनिवार को निरूद्ध 16 कैदियों समेत 31 लोगों में कोराेना संक्रमण की पुष्टि हुयी।



डिप्टी सीएमओ डा रोहतास यादव ने बताया कि आज 45 लोग स्वस्थ होने के बाद अपने घरों को चले गए। इस प्रकार अब तक 1625 लोग उपचार के बाद अपने घरों को जा चुके हैं। जिले में 299 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं जबकि 42 लोगों की कोरोना पॉजिटिव से मौत हो चुकी है ।



उन्होने बताया कि बुलंदशहर नगर की जिला जेल में आज 16 बंदियों में कोरोना की पुष्टि की गई है इसके अलावा मोहल्ला राधा नगर रामायण क्लेम पन्नी नगर पुरानी जेल के पास एक एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया इस प्रकार बुलंदशहर नगर में आज कुल 20 लोग कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कस्बा स्याना में सात गुलावठी में दो कस्बा खुर्जा वे नरोरा में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं इन सभी को फौरन टाइम सेंटर जेपी हॉस्पिटल चिट्टा मुकीमपुर भेज दिया गया है।