ब्राजील में कोरोना वायरस के 43412 नए मामले




रियो डी जेनेरियो, ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 43412 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 3804803 हो गयी है। स्वास्थ मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।

इस दौरान 855 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 119504 हो गयी है। इससे एक दिन पहले ब्राजील में कोरोना के 44235 नए मामले सामने आए थे और 984 लोगों की मौत हुई थी।

अमेरिका के बाद ब्राजील ऐसा दूसरा देश है जहां कोरोना का सबसे अधिक प्रभाव है। अमेरिका में कोरोना वायरस के 59 लाख से अधिक मरीज है। विश्व स्वास्थ संगठन ने गत 11 मार्च को कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया था।