बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कहा,इनसे से प्रेरणा लेकर लोगों की मदद की






मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि वह अपने माता-पिता से प्रेरणा लेकर लोगों की मदद करने में सफल हुये हैं।



सोनू सूद कोरोना संकट के समय प्रवासियों और जरूरतमंदों की मदद करके रियल हीरो के तौर पर उभरे हैं। सोनू सूद ने कहा, “मैं पहले भी समाजसेवा करता रहता था, लेकिन महामारी की वजह से कई लोग तकलीफ में आ गए। समाजसेवा करने वाले लोग भी इसकी चपेट में आ गए हैं। ऐसे समय में जरूरतमंदों का हाथ थामने के लिए बढ़-चढ़कर सामने आना चाहिए। मैं दुनिया के लोगों की मदद करने लायक हूं या नहीं यह जानने के लिए यही सही समय था। जब तक चीजें सामान्य नहीं हो जातीं, तब तक जी जान से इस काम में जुटा रहूंगा।”



सोनू ने कहा, “मेरे माता-पिता ने अपनी पूरी जिंदगी लोगों की मदद की है। मेरी मां अपनी पूरी जिंदगी लोगों को अंग्रेजी पढ़ाती रही और मेरे पिता अपनी दुकान के सामने पूरी जिंदगी भर लंगर लगाते रहे। उन्होंने मुझे लोगों की मदद करने के लिए बहुत ज्यादा प्रेरित किया है। कहीं ना कहीं उन्हीं की प्रेरणा से मैं लोगों की मदद करने में सफल रहा हूं।”



अभिनेता ने कहा, “मेरी पत्नी का बहुत ज्यादा सहयोग है। वह कहती हैं कि यह आपका सबसे बेहतरीन किरदार है। कुछ लोगों को आपकी जरूरत है। आपको आगे बढ़कर उनकी मदद करनी है। ऐसी चीजों में परिवार का सहयोग बहुत जरूरी होता है। इसमें कोई दो राय नहीं कि मदद के लिए लोगों के हाथ बढ़े हैं। मैं ऐसा नहीं सोचता कि मुझे मदद मिलेगी, तभी मैं दूसरों की मदद करूंगा। एक बार जब आप लोगों की मदद करने के लिए सोच लेते हैं तो मदद करते ही रहते हैं। आपके लिए रास्ते भगवान बनाते हैं।”