बीकानेर में साढ़े चार हजार संक्रमित, 3463 निगेटिव


 






बीकानेर, राजस्थान में बीकानेर संभाग मुख्यालय में अब तक कुल एक लाख 17 हजार 669 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिए गए जिनमें चार हजार 522 पॉजिटिव और 3463 निगेटिव हैं।



यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.मीना ने शुक्रवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में कोविड-19 की प्रबंधन समीक्षा बैठक में दी। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 81 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है।



जिला महामारी विशेषज्ञ नीलम प्रताप सिंह ने बताया कि अगस्त में 2490 पॉजिटिव हैं। इस दौरान 50 हजार 726 नमूने जांच के लिए संग्रहित किए गए और 34 कोरोना रोगी की मृत्यु हुई। उन्होंने बताया कि अगस्त में रिक्वरी रेट 78.67 प्रतिशत रही, जबकि ओवरऑल रिक्वरी रेट 76.71 प्रतिशत है और 1.79 प्रतिशत मृत्युदर रही।