बस्ती में 45 और मिले कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 2345


 






बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती में 45 नए कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2345 हो गयी है।



जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सोमवार काे यहां बताया है कि आज मिली जांच रिपोर्ट में 45 नए व्यक्तियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। जिले में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2345 तक पहुंच गई है। जिसमें से 1935 व्यक्ति इलाज से दौरान ठीक होकर अपने-अपने घरों को चले गए हैं। इलाज के दौरान 58 मरीजों की मौत हो चुकी है।



उन्होंने बताया कि 352 संक्रमित व्यक्तियों का इलाज कोविड-19 चिकित्सालय बस्ती परशुरामपुर रुधौली तथा जिला जेल में चल रहा है|