बंगलादेश में कोरोना के 2907 नये मामले, 39 की मौत


ढाका, बंगलादेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 2907 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढ़कर 2.60 लाख के पार पहुंच गयी तथा 39 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 3400 से अधिक हो गया।



स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता नसीमा सुल्ताना ने बताया कि देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,60,507 हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 3,438 हो गयी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 2,067 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर डेढ़ लाख के पार 1,50,437 हो गयी है। इस अवधि में 12,849 लोगों की कोरोना जांच की गयी।
गौरतलब है कि बंगलादेश में कोरोना के तीन पहले मामले आठ मार्च को सामने आये थे।