बड़ा सड़क हादसा,हुई 12 लोगों की मौत


 






अबुजा, पश्चिमोत्तर जाइजीरिया के जम्फरा में सड़क हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी।

जम्फरा में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रवक्ता फारुकू शट्टिमा ने बताया कि इस दुर्घटना में मारे गए लोग पार्टी के कार्यकर्ता थे। उन्होंने बताया कि यह दुघटना बुधवार को शाम लगभग छह बजे घटित हुई थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित गवर्नर के काफीले को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे और इसी दौरान उनका वाहन एक ट्रेलर से टकरा गया और इन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।