बाराबंकी में नये और कोरोना संक्रमित मिलने के बाद संख्या 24 सौ के करीब




बाराबंकी , आज आई करोना रिपोर्ट में 68 लोग संक्रमित पाए गए हैं इनको मिलाकर जिले में अब संक्रमित लोगों की संख्या 2362 हो गई है।



जिलाधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह के आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में जिले में 68 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या 2362 हो गई। सभी नये संक्रमितों को एल-वन लेवल कोविड अस्पताल भेज दिया गया है और उनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर उनके भी सैंपल जांच को भेजे जा रहे हैं । साथ ही क्षेत्र को सेनेटाइज कराया जा रहा है।



उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 39041 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है उनमें से 2362 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि 1562 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं। अभी जिले में 774 कोरोना एक्टिव है। अब तक जिले में 26 की मृत्यु हो चुकी है।