बाराबंकी में मिले इतने नये कोरोना पॉजिटिव






बाराबंकी, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में गुरूवार को मिली रिपोर्ट में कोविड-19 से पीड़ित 79 नये मरीजों की पहचान की गयी है जिन्हे मिलाकर जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 1068 हो गई है।



जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को एल1 अस्पताल भेज दिया गया और क्षेत्रों में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है तथा उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है।



उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 43623 लोगों की जांच की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जैसे 3267 संक्रमित पाए गए वही 2173 लोग उपचारित होकर अस्पताल से छुट्टी पाकर अपने घरों को जा चुके हैं। जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 1068 हो गई है।