असम में कोराेना मामले एक लाख के करीब






गुवाहाटी, असम में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और यहां संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख और मृतकों की संख्या 300 के करीब पहुंच गयी है।



आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2179 नये मामलों के साथ राज्य में इससे संक्रमितों की संख्या 96,771 हो गयी । इसी अवधि में 19 लोग इस बीमारी से जान गंवा बैठे। यहां अब तक 274 लोगों की मौत हो चुकी है।



राज्य में कोरोना की चपेट में आये लोगों के स्वास्थ्य में भी तेजी से सुधार होते जा रहा है और अब तक 76,962 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या अभी 20 हजार से कम है।