अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन




जम्मू, पाकिस्तान की सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए बुधवार को जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के नजदीक स्थित सेना की अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि आज दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर के केरी बट्टल क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के नजदीक छोटे हथियारों से गोलीबारी की और बड़ी संख्या में मोर्टार से भी गोले दागे।

भारतीय सेना के जवानों ने भी पाकिस्तान की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।