आज सुबह से कई स्थानों में हो रही बारिश






बैतूल, मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के कई स्थानों में आज सुबह से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। मौसम कार्यालय ने बताया बताया कि कल भी जिले में रूक-रूक कर बारिश होते रही।



बीते 24 घंटे के दौरान 33.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसे मिलाकर यहां पर 529.4 मिमी बारिश हो चुकी है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 642.9 मिमी बारिश हुई थी। जिले में सर्वाधिक बारिश मुलताई में 847.5 मिमी तथा सबसे कम 405.7 मिमी प्रभात पट्टन में हुई है। जिले की औसत बारिश 1083.9 मिमी है। बीते वर्ष 1396.6 मिमी बारिश हुई थी।



पुलिस कंट्रोल रूम ने बताया कि जिला मुख्यालय का सड़क संपर्क चारो तरफ से बना हुआ है।