आज दो बदमाशों ने पूर्व पार्षद के पति की गोली मारकर हत्या






यमुनानगर, हरियाणा में में आज दो अज्ञात बदमाशों ने पूर्व पार्षद पुष्प लता के पति रघु प्रजापति की उनके शोरूम में गोली मारकर हत्या कर दी।



पुलिस ने बताया कि यमुनानगर के वर्कशॉप रोड पर स्थित एलजी शोरूम में बाईक पर आये दो युवकों नेे गोलियां चलाना शुरू कर दिया। उन्होंने अपने मुंह कपड़े से ढंके हुए थे। दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों ने परिजनों को सूचना दी।



पूर्व पार्षद पुष्पलता ने बताया कि पिछले चार-पांच महीने से कोई उन्हें परेशान कर रहा था। उनके पास फोन आ रहे थे। पुष्पलता के अनुसार हालांकि मामला क्या था, यह उनके पति ने उन्हें बताया नहीं था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस में भी रिपोर्ट करवाई गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।



मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने पत्रकारों को बताया कि हमलावरों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच की जाएगी कि पहले फोन आ रहे थे तो वह कौन कर रहा था और पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।