सोनभद्र में डाक्टरों व स्वास्थकर्मियों समेत इतने नये कोरोना पाॅजिटिव मिले




 



सोनभद्र, उत्तर प्रदेश में सोनभद्र में मंगलवार को सात डाक्टरों और दस स्वास्थकर्मियों समेत 29 नये कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 485 हो गई है।



मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एस के उपाध्याय ने बताया की आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 29 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली है। इनमें हिण्डाल्को कम्पनी द्वारा संचालित रेनुसागर हास्पीटल के सात डाक्टर एवं दस स्वास्थकर्मी कोरोना पाजिटिव मिले है । साथ ही तीन लोग हिण्डाल्को के कर्मचारी है जबकि पांच अन्य अनपरा क्षेत्र के निवासी है। शक्तीनगर व नगवां ब्लाक,राबर्ट्सगंज क्षेत्र का एक-एक संक्रमित हैं। सभी नये मरीजों को इलाज कोविड अस्पताल भेज दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा नये मरीजों के क्षेत्रों को सेनीटाईज व सील करने का कार्य किया जा रहा है।



उन्होंने बताया कि जिले में 485 संक्रमितों में से अभी तक 303 लोग स्वस्थ हो चुके जबकी तीन की मृत्यु हो गई। अभी 151 कोरोना एक्टिव है, जिसमें से 69 लोग होम आइसोलेशन हैं ।