संविधान की हत्या करने वालों की मदद कर रही हैं मायावती: प्रियंका गांधी




यी दिल्ली, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए मंगलवार को फिर उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अघोषित प्रवक्ता करार दिया और कहा कि वह संविधान की हत्या करने वालों की मदद कर रही हैं।



श्रीमती वाड्रा ने कहा “भाजपा के अघोषित प्रवक्ताओं ने भाजपा को मदद की व्हिप जारी की है। लेकिन ये केवल व्हिप नहीं है बल्कि लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने वालों को क्लीन चिट है।”



श्रीमती वाड्रा ने सुश्री मायावती पर राजस्थान में पिछले साल पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए अपने छह विधायकों को शक्ति परीक्षण के दौरान मुख्यमंंत्री अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ मतदान करने के लिए व्हिप जारी करने पर यह प्रतिक्रिया दी है।



कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी ने इससे पहले भी सुश्री मायावती तथा समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन पर हमला करते हुए उन्हें भाजपा का अघोषित प्रवक्ता करार दिया था।