पुड्डुचेरी में एक दिन में कोरोना के 80 नये मामले, एक की मौत


 





पुड्डुचेरी, केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से एक व्यक्ति की मौत हुई है और 80 नए मामलों की पुष्टि के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 904 हो गई है।



स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार शाम एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि नये मामलों में पुड्डुचेरी क्षेत्र में 76, कराईकल और यनम के दो-दो मामले है। उन्होंने कहा कि यहां के मेडिकल कॉलेज में 66, जिपमर में 10, कराईकल और यनम के सरकारी



अस्पताल में दो-दो लोगों को भर्ती है। इस अवधि में 21 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। अब तक 405 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज से 14, जिपमर से दो, कोविड केयर केन्द्र से दो तथा कराईकल से तीन लोगों को छुट्टी दी गई है।
उन्होंने कहा कि यहां अब तक इस महामारी से 14 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 485 सक्रिय मामलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।