मुठभेठ में शहीद हुए औरैया के जांबाज सिपाही का हुआ अंतिम संस्कार


 




औरैया, उत्तर प्रदेश में कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र में 2/3 जुलाई की रात्रि बदमाशों के साथ हुई मुठभेठ में शहीद हुए औरैया के जांबाज सिपाही राहुल का ‘‘जब तक सूरज चांद रहेगा, राहुल तेरा नाम रहेगा’’ के जयकारों और हजारों नम आंखों के बीच आज पैत्रक गांव रूरूकलां में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

मुखाग्नि शहीद के छोटे भाई ने दी। कानपुर मुठभेड़ में शहीद सिपाही राहुल दिवाकर का शव बीती रात्रि पैत्रक गांव रूरूकलां लाया गया था।

शनिवार की सुबह तिरंगा में लिपटा शव जब अंतिम संस्कार के लिए चला तो परिजनों में कोहराम मच गया और प्रत्येक गांववासी की आंख नम हो गयी। आज सुबह 9ः02 बजे राजनीतिज्ञों, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों सहित हजारों लोगों की उपस्थिति में शहीद राहुल के शव की अंतिम यात्रा शरू हुई।

शव जब अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचा तो पुलिस के जवानों ने सलामी दी।