मेक्सिको में कोरोना से 29,843 की मौत


 





मेक्सिको सिटी, मेक्सिको में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से 654 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 29,843 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय में महामारी विज्ञान के निदेशक जोस लुइस अलोमिया ने बताया कि इसी अवधि के दौरान शुक्रवार देर तक कोरोना वायरस संक्रमण के 6740 नए मामले आने से संक्रमितो की संख्या बढ़कर 245251 हो गई।

उन्होंने बताया कि इससे एक दिन पहले कोरोना वायरस के 6741 नए मामले दर्ज किये गये थे और 679 लोगों की मौत हुई थी।