ललितपुर: कोरोना संक्रमण के 35 नये मामले, कुल संख्या हुई 323




ललितपुर , उत्तर प्रदेश के ललितपुर में शनिवार को 35 लोगों में कोविड 19 के लक्षण पॉजिटिव पाए गये और अब जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 323 हो गयी।



मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ़ प्रताप सिंह ने बताया कि 35 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 323 हो गयी है जिसमें से चार लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 85 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं । जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 134 हो गयी है।



इन मरीजों को तालबेहट के पॉलीटेक्निक एल-१ सेन्टर में उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है व सम्बन्धित मरीजों के मोहल्लों को सील करते हुए सेनेटाइज किया जा रहा है व उसके आस पास के निवासियों के सेंपल लिये जा रहे हैं।