कोरोना मामलों के कारण ये विधानसभा 31 जुलाई तक बंद


 




पुडुचेरी, पुडुचेरी विधानसभा के दो कर्मचारियों और एक विधायक के सहायक के मंगलवार को कोरोना संक्रमित होने से विधानसभा को 31 जुलाई तक बंद कर दी गई है।

विधानसभा सचिवालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह कदम एहितायत के तौर पर उठाये गये हैं। विधानसभा परिसर के अंदर सभी कार्यालयों को 31 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।