इटावा में पशु चरा रही युवती को गोली मारने वाले आरोपी गिरफ्तार




इटावा, उत्तर प्रदेश में इटावा के इकदिल क्षेत्र में एक युवती को गोली मारने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को थाना इकदिल पुलिस को ग्राम लुधियात की रहने वाली रोशनी नामक युवती को कुछ अज्ञात युवकों ने उस समय गोली मार दी थी जब वह कानपुर हाइवे के पास स्थित प्रतीक्षालय के पास पशु चराने गयी थी। युवती को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया जहॉ से उसे गंभीर अवस्था में पीजीआई सैफई भेजा गया था ।



युवती के पिता सोबरन सिहं की तहरीर के आधार पर थाना इकदिल में धारा 307 अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की गई। ताबडतोड कार्रवाई करते हुए इलैक्ट्रोनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर आज पुठिया पुल थाना इकदिल क्षेत्र से दो आरोपियों को घटना में प्रयुक्त तमंचा समेत गिरफ्तार किया है।