हिमाचल में कोरोना के 120 नये पाजिटिव मामलों की पुष्टि


 






शिमला, हिमाचल प्रदेश में कोरोना के तेजी से पैर पसारने के कारण पिछले चौबीस घंटे में सेना का जवानों और पुलिस कॉन्स्टेबल सहित 120 नये पाजिटिव मामले सामने आए हैं । इसके साथ अब राज्य में पाजिटिव मामले 1954 तक पहुंच गये हैं।



अतिरिक्त सचिव स्वास्थ्य एवं कोविड-19 के नोडल अधिकारी आर. डी. धीमान ने इसकी पुष्टि करते हुये आज यहां बताया कि नये मामलों में सोलन से 38 और मंडी से 26, सिरमौर से 29, कांगड़ा से 15, हमीरपुर और शिमला से तीन-तीन ,बिलासपुर और उना में एक-एक तथा कुल्लू और किन्नौर जिले से दो-दो नए मामले सामने आये हैं। इसके अलावा चार जिलों के नौ लोग ठीक भी हुए हैं। इनमें शिमला से पांच, कांगड़ा से दो और बिलासपुर व चम्बा से एक-एक मरीज शामिल है।



कांगड़ा में सेना के दो जवान कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं। इन्हें सैन्य अस्पताल योल में शिफ्ट किया गया है। लेह से लौटे सेना के दो और जवान पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा ज्वालामुखी में लेह से लौटा अंब पठियार का सेना का जवान और दुबई से लौटा चंदरौर फतेहपुर का व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है। आईएचबीटी पालमपुर की रिसर्च स्कॉलर के संपर्क में आने से एक व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा बैजनाथ क्षेत्र असम से लौटा अर्धसैनिक बल का जवान और दिल्ली से लौटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है।



कोविड-19 को लेकर सोलन जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हो गया है। जहां 38 मामले सामने आए है जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 472 हो गई है। जिसमें 155 ठीक होने के बाद 311 एक्टिव मामले है। इसमें अधिकांश बीबीएन क्षेत्र से हैं।



प्रदेश में अब मामलों की कुल संख्या 1954 हो गई है। जिसमें 1145 लोग ठीक होने के बाद 781 सक्रिय मामले हैं। अभी तक राज्य में कोविड-19 महामारी से 11 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोग राज्य से बाहर इलाज के लिए चले गए है।