देश में कोरोना संक्रमण मृत्यु दर 2.35 प्रतिशत


नयी दिल्ली, कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के कारण देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 757 लोगों की मौत हो गयी जिससे देश में कोरोना मृत्यु दर घटकर 2.35 प्रतिशत हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को कोरोना मृत्यु दर 2.41 प्रतिशत और शुक्रवार को कोरोना मृत्यु दर 2.38 प्रतिशत थी जो आज घटकर 2.35 प्रतिशत रह गयी है। अब तक पूरे देश में 31,358 लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना संक्रमण के कारण अब तक सबसे अधिक माैतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जहां 13,132 व्यक्ति कोरोना के खिलाफ अपनी जिंदगी की जंग हार गये। इसके बाद दिल्ली में 3,777, तमिलनाडु में 3,320, गुजरात में 2,278, कर्नाटक में 1,724, उत्तर प्रदेश में 1,348, पश्चिम बंगाल में 1,290, आंध्र प्रदेश में 933, मध्य प्रदेश में 791,राजस्थान में 602, तेलंगाना में 455, हरियाणा में 382, जम्मू कश्मीर में 296 और पंजाब में 282 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर और अंडमान-निकोबार में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है।