बाराबंकी में 15 नये कोरोना मरीज


 





बाराबंकी, उत्तर प्रदेश की राजधानी से सटे बाराबंकी में आज 15 नये कोरोना मरीज पाये गये,इस तरह जिले में अब संक्रमित लोगों की संख्या 111 हो गयी है ।



जिलाधिकारी आदर्श सिंह के अनुसार रिपोर्ट के अनुसार 10 पीएसी के जवान संक्रमित पाए गए हैं जबकि पांच लोग बनीकोडर के रहने वाले हैं। उन क्षेत्रों को सील कर वहां पर सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है तथा उनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करके उनके भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।



सभी को L1 लेबल के हिंद अस्पताल में दाखिल कराया गया है । गौरतलब है कि कल भी 25 पीएसी जवान संक्रमित पाए गए थे। अब तक जिले में 11,532 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें से करीब 409 लोग संक्रमित पाए गए हैं । तीन सौ से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं । अब जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 111 है ।