यूपी: मेरठ मे कोरोना वायरस के अब तक के सबसे अधिक नए मामले, एक की मौत




मेरठ, मेरठ के लिए सोमवार का दिन भयावह रहा और जनपद में कोरोना वायरस के अब तक के सबसे अधिक 40 नए मामले सामने आए। वहीं एक मरीज की मौत भी हो गयी।



मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. राजकुमार के अनुसार 423 नमूने भेजे गए थे जिनमें 40 में संक्रमण की पुष्टि हुयी है।



मेरठ में अब कोरोना वायरस के 672 मरीज हो गए हैं।



सीएमओ ने बताया कि सभी को पृथक-वास में रखा गया है। उन्होंने बताया कि नए मरीजों में थाने का एक मुंशी, अस्थायी जेल के नौ बंदी और दो पुलिसकर्मी शामिल हैं।



सीएमओ ने बताया कि आदर्श नगर के एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। मेरठ में अब तक 419 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।



स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने सख्त निर्देश दिए हैं। बिना मास्क के बाहर निकलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।