यूपी में टिड्डी दल का धावा, किसान परेशान


 





कौशांबी, उत्तर प्रदेश के कौशांबी में टिड्डी दल ने शुक्रवार को धावा बोल दिया है। यमुना नदी के किनारे से उड़ती हुई टिड्डियों का झुंड का प्रवेश चायल, मंझनपुर तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव में हो चुका है। नुकसान को लेकर यहां के किसान बेहद चिंतित हैं।



आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि आज जिले के चायल तहसील क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ ,मनौरी चायल, गिरिया, दुर्गापुर, नेवादा तिलगोरी में टिड्डियो के झुंड को आकाश में चक्कर काटते हुए देखा गया है। किसान टिड्डियो के झुंड से फसल में होने वाले आक्रमण से बचाव के लिए शोर मचाने के लिए थाली लेकर खेतों में पहुंच गए हैं।



इस संबंध में चायल की उप जिलाधिकारी ज्योति मौर्या ने बताया की किसानों द्वारा सूचना मिली हैं। इस मामले में कृषि विभाग को निर्देशित किया गया है। फसलों पर नुकसान करने की स्थिति में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करें। किसान बचाव में शोर करें। इसके साथ साथ प्रधानों एवं ग्राम स्तर पर तैनात अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है की वह किसानों को जागरूक करने का प्रयास करें। उन्होंने बताया कि टिड्डियो के झुंड शाम को ही फसलों पर धावा बोलते हैं।