यूपी मे दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर मायावती ने गंभीर चिंता व्यक्त की




नयी दिल्ली , बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा और बिजनौर में दलित लोगों पर हो रहे कथित अत्याचारों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते मंगलवार को कहा कि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।



सुश्री मायावती ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना महामारी के समय में दलितों और गरीबों पर अत्याचार हो रहे है और सरकार इनसे बेपरवाह बनी हुई है। उन्होंने कहा, " देश में कोरोना महामारी के इस अति-संकटकालीन दौर में भी सर्वसमाज के करोड़ों गरीब, श्रमिक वर्ग और अन्य मेहनतकश लोग सरकारी अनदेखी तथा प्रताड़ना आदि झेल रहे हैं, ऐसे समय में खासकर उत्तर प्रदेश में दलितों की आये दिन हो रही हत्या और उनका उत्पीड़न अति-दुःखद व अति-गंभीर बात है।"



बसपा नेता ने अमरोहा और बिजनौर की घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा, " अभी हाल ही में अमरोहा के डोमखेड़ा और अब बिजनोर के लाडनपुर गांव में सामंती तत्वों द्वारा दलित की हत्या किया जाना अति-निन्दनीय है। उत्तर प्रदेश सरकार इन मामलों को अति-गंभीरता से लेकर पीड़ित परिवार की पूरी मदद करे और इनके दोषियों के विरूद्ध सख्त कदम उठाए ताकि ऐसी दर्दनाक घटनायें आगे ना हो।"