यूपी: क्वारंटीन होने के डर से भागी सास बहू पर मुकदमा दर्ज, करना पड़ा ये काम




औरैया, उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अछल्दा कस्बे में परिवार के दो अहम सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद क्वारंटीन होने के डर से लखनऊ गयी सास बहू में कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि हुयी है।



अधिकृत सूत्रों ने मंगलवार देर शाम बताया कि नहर बाजार निवासी पिता पुत्र की कोरोना रिपोर्ट 13 जून को पाजीटिव आयी थी जिसके बाद उनके परिजन जिला प्रशासन को सूचना दिये बगैर लखनऊ चले गये।



इस पर सीएचसी अधीक्षक डाॅ. सिद्धार्थ वर्मा ने आसपास के लोगों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाने का उल्लेख करते हुए कोरोना संक्रमित की पत्नी और पुत्रवधू समेत चार अन्य सदस्यों के खिलाफ थाना अछल्दा में महामारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करा दिया।



उन्होने बताया कि परिजनो की तलाश करने में पता चला कि सभी सदस्य लखनऊ स्थित अपने रिश्तेदार के घर चले गये थे और वहां पर उन्होने एक निजी लैब में कोरोना जांच करायी जिसमें सास बहू के अलावा उनका चार वर्षीय नाती कोरोना संक्रमित पाया गया। सभी को उपचार के लिये एसजीपीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया है।