
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में इलाज के अभाव में एक गर्भवती महिला की मौत पर बुधवार को जिला प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई और क्वारांटाइन मामले में राष्ट्रीय दिशनिर्देशों पर अमल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार को दो सप्ताह के भीतर हलफनामा दायर करके यह बताने को कहा कि राज्य में क्वारंटीन से संबंधित राष्ट्रीय निर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं।