सूडान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5000 के पार


 





खार्तूम/त्रिपोली , सूडान में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित कम से कम 226 मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 5026 पहुंच गयी।



स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को बताया कि पिछले दिन के तुलना में संक्रमित मामलों में महत्वपूर्ण कमी देखी गयी है। मंत्री ने कहा कि 21 मई के बाद शनिवार को कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 279 मामले रिकॉर्ड किए गए जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मामले 5026 हो गए हैं।



स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना संक्रमित 151 और मरीजों को ठीक होने के साथ इस वायरस के संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1423 पहुंच चुकी है और 24 अन्य लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 286 पहुंच गया है। देश की राजधानी खार्तूम में 3964 मामले दर्ज किए गए थे।