शामली में 15 और कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 131 पहुंची


 





शामली, उत्तर प्रदेश के शामली में रविवार को 15 और लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 131 हो गई है।



जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि आज प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में 15 कोरोना पॉजिटिव मिले है जबकि सभासद और उसके परिवार के सदस्यों समेत आठ मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जिले में अब 34 कोरोना एक्टिव है ।



उन्होंने बताया कि संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य स्वस्थ हो चुके है। कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजो को कोविड-1 अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। जिला प्रशासन संबंधित क्षेत्रों के सीलिंग करने के साथ संक्रमितों के संपर्क में आने वालो की सूची तैयार की जा रही है ताकि उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा सकें।