फंसे मजदूरों को उनके घर पहुँचाने के लिए इन राज्यों से चलेंगी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें




नयी दिल्ली , फंसे मजदूरों को उनके घर पहुँचाने के लिए रेलवे कुछ राज्यों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है।



भारतीय रेल सात राज्यों में फँसे श्रमिकों को उनके पैतृक राज्य पहुँचाने के लिए 63 और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगी।



रेल मंत्रालय ने बताया कि केरल, आँध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, गुजरात और जम्मू-कश्मीर से श्रमिकों को भेजने के लिए कुल 63 विशेष ट्रेनों के लिए अनुरोध प्राप्त हुए हैं। इनमें केरल ने सर्वाधिक 32, तमिलनाडु ने 10, जम्मू-कश्मीर ने नौ, कर्नाटक ने छह, आँध्र प्रदेश ने तीन, पश्चिम बंगाल ने दो और गुजरात ने एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन की माँग की है।



रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने सभी राज्यों को लिखित आश्वासन दिया है कि वे जब भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की माँग करेंगे, 24 घंटे के अंदर उन्हें ये ट्रेनें मुहैया कराई जायेंगी। रेलवे ने 01 मई से अब तक 4,277 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं जिनमें करीब 60 लाख लोगों को उनके पैतृक राज्य पहुँचाया गया है।