पीएम मोदी ने मिजोरम के मुख्यमंत्री से भूकंप की स्थिति पर चर्चा की


नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा से राज्य में आए भूकंप की स्थिति पर बातचीत की और उन्हें केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।


श्री मोदी ने ट्वीट किया, “ मुख्यमंत्री जोरामथांगा से बात की और उनसे राज्य में भूकंप की स्थिति पर जानकारी ली। मिजोरम को केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।”

मिजोरम के चमफाई जिले में तड़के चार बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 5.3 रही। भूकंप से हालांकि अभी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र चमफाई जिले में जमीन से 20 किलोमीटर नीचे रहा।