ऑनलाइन अभ्यास कर मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

 



 


लखनऊ, भारत में योगाभ्यास की परंपरा तकरीबन 5000 साल पुरानी है. योग को शरीर और आत्मा के बीच सामंजस्य का अद्भुत विज्ञान माना जाता है. इस प्राचीन पद्धति के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जाता है. कल दुनियाभर में छठा इंटरनेशनल योग दिवस मनाया गाया.


 


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को जिले के हजारों लोगों ने ऑनलाइन योगासन किया. वैश्विक महामारी की वजह से इस बार लोगों ने घर पर ऑनलाइन योग की विभिन्न क्रियाएं सीखीं. जिले के कई संगठनों ने महिलाओं व पुरुषों को ऑनलाइन योग का अभ्यास कराया. योग सीखने वालों में बच्चे, बड़े व बुजुर्ग शामिल हुए.


 


संवेदना पॉवर ऑफ वुमन ग्रुप द्वारा अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर ऑनलाइन योगा सेशन रखा गया . इस ग्रुप का उद्देश्य है एक क्षेत्र की महिला का दूसरे क्षेत्र की महिला को मदद करना.


 


ऑनलाइन योगा सेशन में भाग लेने वाली महिला डॉ अनीता नेगी महिला रोग विशेषज्ञ, सिविल हॉस्पिटल डॉ प्राची गुप्ता नेचुरोपैथी, अन्नपूर्णा सिंह श्रीमती कीर्ति यादव, पद्ममजा ब्यूटीशियन मंजू पुष्कर जी और संवेदना होप फॉर बेटर फ्यूचर की संस्थापिका अनामिका चौधरी ने भाग लिया.