निजी विमान कंपनी ने ऐसे जताया डॉक्टरों के प्रति आभार, दी ये बड़ी छूट?




नयी दिल्ली, निजी विमान सेवा कंपनी एयर एशिया इंडिया ने डॉक्टरों के प्रति आभार जताते हुये घरेलू मार्गों पर उन्हें 50 हजार ‘रेडपास’ देने की घोषणा की है जिसके तहत मूल किराया माफ कर दिया जायेगा।



एयरलाइन ने आज बताया कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में डॉक्टरों के योगदान का सम्मान करते हुये ‘रेडपास’ की योजना शुरू की गयी है। उसके घरेलू नेटवर्क पर किसी भी गंतव्य के लिए डॉक्टर 50 हजार सीट सिर्फ शुल्कों एवं करों का भुगतान कर बुक करा सकेंगे। यह ‘रेडपास’ सिर्फ एक तरफ की यात्रा के लिए जारी किया जायेगा।



इसके लिए उन्हें एयरडॉटएशिया/जीसीएस2आर पर 12 जून तक अपनी संपर्क जानकारी, जिस मार्ग पर यात्रा करनी है उसकी जानकारी और रजिस्ट्रेशन नंबर या पहचान पत्र देना होगा। यात्रा की तारीख 01 जुलाई 2020 से 30 सितंबर 2020 के बीच की होनी चाहिये। जिनके आवेदन स्वीकार किये जायेंगे उन्हें एयरलाइन द्वारा सूचित किया जायेगा।