कोरोना संक्रमण के डर से आईआरएस अफसर ने की खुदकुशी




नयी दिल्ली, राजधानी के द्वारका इलाके में कोरोना संक्रमण के डर से भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) एक वरिष्ठ अधिकारी शिवराज सिंह (56) ने जहरीला पदार्थ पीकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस के अनुसार श्री सिंह ने कल शाम अपने कार में जहरीला पदार्थ पी लिया। तबियत बिगड़ने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।



उन्होंने कहा कि उनके पास एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की आशंका से परेशान थे। इसके अलावा वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में था। पुलिस ने घटनास्थल से जहरीला पदार्थ वाले बोतल को बरामद कर जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।



आयकर विभाग में अपर आयुक्त के पद पर तैनात श्री सिंह द्वारका के सेक्टर- 6 में रहते थे। उनकी ड्यूटी आरके पुरम स्थित आयकर विभाग के कार्यालय में थी।



गौरतलब है कि 27 मई को चाणक्यपुरी इलाके के बापू धाम में एक वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी केशव सक्सेना ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उनके परिजनों ने कहा कि था कि वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे।